the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड शिक्षा परियोजना के सभी कोटी के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में एक सितंबर से 15 सितंबर के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इसी संदर्भ में विद्यालय के आस- पास के लोगो को जागरूक करने के लिए आज गोविंद विद्यालय तमोलिया में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों एवं उनकी वर्ग शिक्षिकाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई.
सबसे पहले विद्यालय के प्राचार्य ज्योति प्रकाश होता ने प्रशासिका कृष्णा मोदक की उपस्तिथि में सीटी बजा कर प्रभात फेरी को रवाना किया. प्रभात फेरी विद्यालय से निकल कर ब्रहमानंद अस्पताल एवं अस्पताल के बगल की गली तक जाकर विद्यालय वापस लौटी.
पूरे रास्ते बच्चो की स्वच्छता से सम्बंधित नारे गूंजते रहे. प्रभात फेरी के साथ छात्र परिषद् की प्रभारी नौशाद रज़िया, अध्यक्ष मो. अर्सलान, और सभी सदस्य तथा खेल प्रभारी गोकुलानंद मिश्रा एवं महेंद्र रौतिया उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<