उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर की एनएसएस इकाई द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. महोत्सव 14 अगस्त तक चलने वाला है. इसकी शुरुआत 8 अगस्त को ही स्वच्छता पखवाड़ा से की गई थी.
इस दौरान छात्र-छात्राओं सहित आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. प्रतिदिन स्वच्छता व देशप्रेम से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत बुधवार को प्रभात फेरी निकाली गई.
तड़के सुबह 6 बजे से 8 बजे तक पूरे एनआईटी कैंपस एवं आसपास के इलाकों में देशप्रेम की एक शानदार लहर देखने को मिली. हाथों में तिरंगा और दिलों में देशप्रेम लिए सभी स्वयंसेवकों ने भारत माता और वीर सपूतों के नारे लगाए.
कैंपस और आसपास के इलाकों में दो घंटे तक देशभक्ति से ओतप्रोत नारे गूंजते रहे. 250 से भी ज्यादा स्वयंसेवक इस प्रभात फेरी का हिस्सा बने. संस्थान के एनएसएस शाखा के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. जयेंद्र कुमार भी इस प्रभात फेरी में शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।