उदित वाणी, जमशेदपुरः झारखंड सरकार ने 8 आईपीएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी है. किशोर कौशल को रांची का वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. गृह विभाग ने 13 जुलाई को आदेश जारी कर दिया है।अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग रहे प्रशांत सिंह को अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक, झा०स०पु० के पद पर पदस्थापित किया गया है.
अपर पुलिस महानिदेशक, झा०स०पु०, रांची (अतिरिक्त प्रभार- विशेष सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग) रही श्रीमती तदाशा मिश्र को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक रहे असीम विक्रांत मिंज को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग, रांची) के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पूर्वी सिंहभूम के वरीय आरक्षी अधीक्षक रहे एम तमिल वाणन को पुलिस उप-महानिरीक्षक में प्रोन्नति देते हुए अगले आदेश तक पुलिस उप महानिरीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग, रांची) के पद पर पदस्थापित किया गया है. पुलिस अधीक्षक, जेएपीटीसी, पदमा रहे किशोर कौशल को स्थानातरित करते हुए अगले आदेश तक वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.
समादेष्टा (झा०सं०पु०-08), लेस्लीगंज, पलामू रही श्रीमती निधि द्विवेदी को अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग, रांची) के पद पर पदस्थापित किया गया है. पुलिस अधीक्षक, जंगल वायर स्कूल, नेतरहाट रहे पीयूष पाण्डेय को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ रहे प्रभात कुमार को पूर्वी सिंहभूम का वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।