उदित वाणी, जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने शुक्रवार को जमशेदपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पोटका क्षेत्र में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की और उनके त्वरित निष्पादन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में जमीनी हालात पर चर्चा करते हुए उन्होंने योजनाओं की प्रभावशीलता को लेकर चिंता जताई.
सड़क और जलापूर्ति : मूलभूत सुविधाओं पर जोर
विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण की धीमी गति पर नाराज़गी जताई और कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि कई गांवों में अब भी पेयजल की गंभीर समस्या है. उन्होंने खराब चापाकलों की मरम्मत और नए जल स्रोतों की स्थापना हेतु विशेष पहल की आवश्यकता पर बल दिया.
स्वास्थ्य और शिक्षा : व्यवस्था में सुधार की मांग
विधायक सरदार ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को आवश्यक बताते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं और चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने ग्रामीण विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की आवश्यकता भी जताई.
युवा शक्ति और स्वरोजगार पर विशेष चर्चा
बैठक में युवाओं के कौशल विकास, प्रशिक्षण और स्वरोजगार को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. विधायक ने कहा कि पोटका क्षेत्र के युवा प्रतिभाशाली और मेहनती हैं. उन्हें उचित प्रशिक्षण और अवसर दिए जाने से सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी.
लंबित योजनाओं के शीघ्र निष्पादन की अपील
विधायक ने उपायुक्त से लंबित योजनाओं की प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब समयबद्ध तरीके से कार्यान्वयन किया जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।