उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के सरकारी विद्यालयों में 22 अगस्त से पोस्टर प्रतियोगिता होगी. छठी से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना कार्यक्रम के तहत होने वाली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को 15 विषयों पर पोस्टर तैयार करने होंगे.
इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं. झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशिक्षण परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने कहा है कि 22-26 अगस्त तक प्रतियोगिता होगी.
इसके बाद 29-30 अगस्त तक स्कूल में सर्वश्रेष्ठ तीन-तीन प्रतिभागियों की प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर होगी. इसके बाद एक से चार सितंबर तक जिलास्तर पर इसका आयोजन होगा. यहां सर्वश्रेष्ट पोस्टर बनाने वाले पुरस्कृत किए जाएंगे.
इन प्रतियोगिताओं में मिडिल, हाई और प्लस टू स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पोस्टर में ही अपनी जानकारी देनी होगी.
पोस्टर के दाहिनी ओर विद्यार्थियों को नाम, रोल नंबर, कक्षा, स्कूल, प्रखंड व जिले का नाम लिखना होगा. प्रतियोगिता का आयोजन जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जवाहर आवासीय बालक विद्यालय, एकल्व्य विद्यालय, मॉडल स्कूल समेत अन्य सरकारी विद्यालयों में होगा.
इन विषयों में होगी प्रतियोगिता
स्वास्थ्य बढ़ाना, भावनात्मक कल्याण व मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य व जिम्मेवार नागरिकता, जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ व स्वच्छता, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम व प्रबंधन, स्वास्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य व एचआइवी की रोकथाम, हिंसा व चोट के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट व सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना, मानव तस्करी, बाल विवाह, दहेज प्रथा और सामाजिक व भावनात्मक कौशल.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।