उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में मानविकी विषय में शोध को बढ़ावा देने को लेकर विश्वविद्यालय ने 14 सदस्य की एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी बंगला, अंग्रेजी, हिंदी, उड़िया, संस्कृत, टीआरएल, उर्दू, दर्शन शास्त्र विषय में शोध करने वाले शोधार्थियों के शोध पत्र की जांच करेंगे. इसके अलावा पीएचडी करने वाले शोधार्थियों का फाइनल निर्णय लेंगे. कमेटी में कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पांडा अध्यक्ष है. जबकि मानविकी डीन डॉ. एसपी मालिक मेंबर सेक्रेटरी होंगे.
इसके अलावा सदस्य के रूप में प्रति कुलपति डॉ. अरुण कुमार सिन्हा, बांग्ला विभाग के एचओडी, अंग्रेजी विभाग के एचओडी डॉ. जेपी यादव, हिंदी विभाग के एचओडी डॉ. संतोष कुमार, उड़िया विभाग के एचओडी, संस्कृत विभाग के एचओडी व टीएलएल विभाग के प्रभारी डॉ. अर्चना सिंह, दर्शनशास्त्र के विभाग अध्यक्ष होंगी.
उर्दू विभाग के विभाग एचओडी, एलबीएसएम कॉलेज के बांग्ला विभाग की शिक्षिका डॉ. संचिता भूषण, जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीनिवास कुमार कॉलेज के प्रभारी, कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी दास, एबीएम कॉलेज के संस्कृत विभाग के डॉक्टर तपेश्वर पांडे सदस्य के रूप में शामिल है. विश्वविद्यालय ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।