उदित वाणी, जमशेदपुर: खुद को राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार के योग्य समझने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2022 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए पोर्टल का लिंक बुधवार को खोल दिया है. उत्कृष्ट कार्य करनेवाले शिक्षक 20 जून तक पोर्टल नेशन अवार्ड्स टू टीचर्स डाट एजुकेशन डाट जीओवी डाट इन पर स्वयं आनलाइन नामांकन कर सकेंगे. सभी स्तरों पर चयन की प्रक्रिया भी आनलाइन पूरी की जाएगी. राष्ट्रपति पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, केंद्र व राज्य सरकार के सभी श्रेणी के स्कूलों, उपक्रमों के स्कूल तथा निजी स्कूलों के शिक्षक व प्राचार्य इस पुरस्कार के लिए नामांकन कर सकेंगे. हालांकि पारा शिक्षक तथा संविदा पर कार्यरत अन्य शिक्षक इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे. यह भी शर्त रखी गई है कि शिक्षक प्राइवेट ट्यूशन न पढ़ाते हों.
इस पुरस्कार के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो शिक्षकों के आनलाइन नामांकन के बाद एक से 15 जुलाई तक जिला व क्षेत्रीय स्तर की समिति आवेदनों की स्क्रूटनी कर शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य समिति को आनलाइन अग्रसारित करेगी. राज्य स्तरीय समिति 16 जुलाई से 30 जुलाई के बीच इस पुरस्कार के लिए तीन शिक्षकों की अनुशंसा केंद्र को भेजेगी। दो अगस्त को शिक्षक वहां नेशनल जुरी के समक्ष अपना प्रजेंटेशन देंगे.
पांच से 16 अगस्त के बीच अंतिम रूप से चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 16 अगस्त को अंतिम रूप से शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कर लिया जाएगा. बता दें कि केंद्र सरकार शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रत्येक साल यह पुरस्कार प्रदान करती है. पिछले वर्ष झारखंड से जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार सिंह यह पुरस्कार मिला था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।