उदित वाणी, रांची: आयकर विभाग ने शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों प्रदीप यादव तथा जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के रांची, गोड्डा, पटना समेत अन्य स्थानों पर स्थित परिसर और कई कारोबारियों के परिसर पर एकसाथ छापेमारी की।
ऐसे कारोबारियों में कोल्हान के शाह ब्रदर्स के संचालक राजकुमार शाह के भी चाईबासा व जमशेदपुर समेत कई ठिकाने शामिल हैं जहां समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है।
छापेमारी के साथ ही राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी और सत्ताधारी कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे राज्य सरकार को अस्थिर करने और उसे गिराने की साजिश के लिए की गयी कार्रवाई करार दिया। इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूछा कि सत्ताधारी पार्टी को जांच से परहेज क्यों है?
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग झारखंड विकास मोर्चा से कांग्रेस में शामिल हुए पोड़ैया हाट के विधायक प्रदीप यादव और बेरमो से कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के रांची, गोड्डा और पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। आज तड़के प्रारंभ हुई कार्रवाई अभी भी जारी है।
इसके अलावा कोल्हान के कारोबारी राजकुमार शाह के ठिकानों पर आयकर का छापा पड़ा है। आयकर अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने राजकुमार शाह के जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना के सर्किट हाउस एरिया स्थित आवास, हाता (पोटका) स्थित शाह स्पंज कंपनी और आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्कोडा शोरूम में एकसाथ छापामारी की है.
चाईबासा में शाह के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. कुल मिलाकर शाह से जुड़े करीब 10 ठिकानों पर आयकर की टीमें पहुंची हैं। दूसरी ओर आयकर विभाग कई कोयला व खनन व्यवसाइयों के परिसर पर भी छापेमारी कर रहा है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।