the_ad id="18180"]
- सुबह 7 बजे से ही पूरे मंदिर परिसर में रैफ व जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर दी गई थी.
- दिन के 10.30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सूर्यमंदिर परिसर में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण करने पहुंचे
- इधर 11 बजे विधायक सरयू राय टीएमच में भर्ती घायल समर्थकों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशासन को वीडियो फूटेज देख कर दोषियों पर कारवाई करनी चाहिए अन्यथा झड़प में शामिल लोगों का पोस्टर शहर में लगाया जाए कि आखिर ये कौन लोग थे? ताकि प्रशासन इनकी पहचान कर सके.
- दिन 12 बजे रघुवर दास परिसदन में उपायुक्त व अन्य प्रशासनकि अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि प्रशासन बिना किसी दबाव में निष्पक्ष होकर निर्णय ले.
- दिन के 2.30 बजे पुन: रघुवर दास ने सूर्यमंदिर परिसर में अपनी मंदिर कमेटी व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन व छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम टाउनहॉल के मौदान में आयोजित न कर मंदिर परिसर के अंदर स्थित शंख मैदान में किया जाएगा. कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गई.
- रात 8 बजे तक एसडीओ इस मसले पर बैठक कर किसी नतीजे में नहीं पहुंचे थे कि आखिर रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा या नहीं. रघुवर दास की कमेटी के अध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह ने कहा कि आयोजन को लेकर प्रशासन से अनुमति ले ली गई है जबकि एसडीओ पीयूष सिन्हा से जब इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलेगा तो अनुमति पर विचार किया जाएगा.
- देर रात उपायुक्त विजया जाधव ने एसडीओ पीयूष सिन्हा, डीटीओ दिनेश रंजन, डीएसपी कमल किशोर, जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर संजय कुमार के साथ शनिवार देर रात सूर्य मंदिर परिसर व प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<