13 लाख देने के बाद छोड़ा, अब 25 लाख और मांग रहे अपराधी
उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को थाना अंतर्गत खडंगाझाड़ राधिकानगर निवासी आकाश कुमार सिन्हा और उसके कर्मी शिवम का अपहरण गोलमुरी थानाक्षेत्र से कर लिया गया. घटना 27 मई दोपहर की है. अपराधियों ने खुद को पुलिस कर्मी बता घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अपराधी उनकी आंख में पट्टी बांध सरायकेला की ओर ले गए. अपराधियों ने आकाश के परिजनों से 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी. हालांकि, बाद में अपराधी 13 लाख रुपए में मान गए और आकाश को छोड़ दिया.
बोलेरो व स्विफ्ट कार से पुलिस की वर्दी पहनकर आए थे अपराधी
घटना 27 मई की है. घटना के वक्त आकाश डीटीओ ऑफिस से अपने घर की ओर जा रहे थे. गोलमुरी गोल्फ कोर्स के पास बोलेरो और स्विफ्ट कार से आए अपराधियों ने आकाश की कार को ओवरटेक कर रोका और खुद को पुलिस कर्मी बताकर अपने साथ चलने को कहा. अपराधी उनकी आंख में पट्टी बांधकर सरायकेला ले गए. वहां आकाश के परिजनों को फोन कर 60 लाख रुपए की फिरौती मांगी. हालांकि अपराधी 13 लाख रुपए में मान गए.
देर रात परिजनों ने जुबिली पार्क के पास सुनसान जगह पर पहुंचाया फिरौती का पैसा
27 मई की रात को ही अपराधियों ने आकाश के परिजनों से फिरौती के रुपए लेकर जुबिली पार्क के पास बुलाया. परिजन रुपए लेकर जुबिली पार्क गेट नंबर 2 के पास पहुंचे जहां फिरौती री रकम लेकर आकाश को छोडऩे की बात कही. दूसरे दिन 28 मई को अपराधियों ने आकाश को छोड़ दिया.
अब 25 लाख लेकर रांची बुला रहे अपराधी
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने फिर से आकाश से संपर्क किया और अब उनसे और 25 लाख रुपए लेकर रांची आने को कह रहे है. रुपए नही देने पर घर के एक सदस्य के अपहरण की धमकी दे रहे हैं. इस घटना के बाद से आकाश का परिवार डर के माहौल में है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।