उदित वाणी जमशेदपुर : स्कूली बच्चों को अगवा कर मारपीट और लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जमशेदपुर पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 3 नाबालिग हैं। पकड़े गए आरोपियों में सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के रहने वाले पांच युवक शामिल हैं। सभी आरोपियों की उम्र 19 साल है।
गिरफ्तार किए गए युवकों में विशाल कुमार, गोलु कुमार सिंह, आदित्य राज सिंह, पंकज कुमार और रवि कुमार शामिल हैं। इनके साथ ही तीन नाबालिगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर और उनकी टीम ने विशेष जांच दल (एसआईटी) की मदद से इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटे गए मोबाइल और अपराध में उपयोग की जाने वाली मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।
किन घटनाओं को दिया था अंजाम
इस गिरोह ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबिली पार्क के पास से स्कूली बच्चों को अगवा कर उनके साथ मारपीट की और उन्हें आदित्यपुर पुल के पार ले जाकर उनके मोबाइल और पैसे छीन लिए। पीड़ितों से अपने फोन पे पर पैसे ट्रांसफर करवाकर छोड़ दिया जाता था। इन घटनाओं को लेकर पुलिस में तीन एफआईआर दर्ज हुए हैं। पहली एफआईआर 25 सितंबर को और दूसरी व तीसरी एफआईआर 5 अक्टूबर को दर्ज की गई थी।
पुलिस की कार्रवाई
एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी सीसीआर के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया, जिसने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन, एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।