उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले संकोसाई रोड नंबर 1 निवासी सनातन गोराई और झाड़ग्राम के बिनपुर थाना क्षेत्र निवासी संजय कोटाल को सड़क मार्ग से मछली से भरे वैन में ब्राउन शुगर तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था. सोमवार को पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मछली लदा पिकअप मानगो चौक के पास खड़ा है जिससे ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है. पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई और दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान दोनो के पास से जेब में 100–100 पुड़िया ब्राउन शुगर और पिकअप से 120 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया जिसका कुल वजन 27.97 ग्राम है. बाजार में इसकी कीमत लगभग 60 से 70 हार रुपए आंकी गई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि सनातन ही तस्करी करता है. दोनो मछली को झाड़ग्राम के राजनगर से ला रहे थे और रास्ते में ही ब्राउन शुगर भी खरीदा था. पुलिस को ब्राउन शुगर बेचने वाले की जानकारी मिली है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।