उदित वाणी जमशेदपुर : शहर में होली से पूर्व मानगो बस स्टैंड से एक बस पर लदे भारी मात्रा में भांग को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बस को भांग सहित जब्त कर थाना ले गई और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है. जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 विरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मानगो बस स्टैंड में सिंह कोच की एक बस संख्या बीआर24पीए1420 से भांग को शहर लाया जा रहा है. यह बस पटना से टाटा के बीच चलती है. सूचना के बाद पुलिस बस का इंतजार करने लगी. जैसे ही बस पहुंची वैसे ही बस में लदे भांग को जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि 25 से ज्यादा बोरी भांग को जब्त किया गया है. एक बोरी का वजन 25 से तीस किलो तक है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि भांग की इतनी बड़ी खेप कहां से आ रही है और यह शहर में किसके पास पहुंचने वाली थी. होली का त्योहार आने ही वाला है. ऐसे में भांग की मांग काफी बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए शहर में अवैध तरीके से भांग मंगाया जाता है. मदक पदार्थों के अवैध तरीके से तस्करी को लेकर पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।