उदित वाणी जमशेदपुर : बिरसानगर थाना कांड संख्या 66/21 के तहत दर्ज जमीन ठगी के मामले में फरार अभियुक्त बिरसानगर मोहरदा बस्ती निवासी कीर्तन गोप पिछले 5 महीनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा पारंपरिक तरीके से पड़ोसियों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में की गई।
क्या है मामला
वादी मधुमिता दास द्वारा अभियुक्त कीर्तन गोप और उनके भाइयों के खिलाफ जमीन की खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी और रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए माननीय न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया था। मामले में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अभियुक्त पूरे परिवार के साथ फरार है।
पुलिस का प्रयास:
बिरसानगर थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इश्तेहार तमिला की कार्रवाई के बाद, अगर अभियुक्त जल्द ही आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
घटना के बाद से स्थानीय लोग मामले की गंभीरता को लेकर सतर्क हैं और प्रशासन से न्यायिक कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।
जमशेदपुर एसपी सिटी कार्यालय ने लोगों से अपील की है कि अभियुक्त की कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।