- सराहनीय सेवा के लिए एसआई तुफैल खान व एएसआई बसंत कुमार का चयन
- पूर्वी सिंहभूम के बच्चन सिंह को भी सराहनीय सेवा के लिए पदक देने का ऐलान
उदित वाणी, जमशेदपुर/ नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के एएसआई अर्जुन कुमार सिंह को वीरता के लिया पदक मिलेगा. वहीं एसआई तुफैल खान और एएसआई बसंत कुमार पासवान का चयन सराहनीय सेवा के लिए किया गया है. इसे लेकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी गई है. एएसआई अर्जुन सिंह का चयन नक्सलियों के अभियान के दौरान पीएलएफआई के एरिया कमांडर सालू बूढ़ को मारने के लिए दिया जा रहा है. इस अभियान में अर्जुन सिंह ने साहस का परिचय दिया था. वहीं एसआई तुफैल खान को नक्सली अभियान और उनकी गिरफ्तारी के अलावा लोकसभा चुनाव 2019 और विधान सभा चुनाव 2019 में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण निर्वहन करने के लिए पुलिस पदक दिया जा रहा है. इसके अलावा एएसआई बसंत कुमार पासवान को लोकसभा और विधानसभा चुनाव के अलावा कोविड के दौरान सराहनीय कार्य के लिए पुलिस पदक दिया जायेगा. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम जिले में जैप 6 के हवलदार बच्चन सिंह को भी सराहनीय कार्य के लिए पदक दिया जाएगा.
जानें किन्हें मिला है पुलिस वीरता पदक
एएसआई अरुण कुमार सिंह, एएसपी विपुल पांडेय, डीएसपी रामेंद्र कुमार, एसआई बृज कुमार, एसआई जॉन मुर्मू,एसआई सत्येंद्र कुमार सिंह, हवलदार अरविंद मिंज, कांस्टेबल नवनीत नवल, एसआई अर्जुन सिंह
इन्हें मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक
डीएसपी नवीन लकड़ा
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
इंस्पैक्टर एसटीएफ शंकर कामती
इंस्पैक्टर राजीव कमल, वायरलेस
एसआई तुफैल खान, चाईबासा एसपी ऑफिस
गुरुदेव, एसआई आर्म्ड होटवार
अरशद खान, एसआई
बसंत कुमार पासवान, एएसआई डीआईजी ऑफिस चाईबासा
सिंहराज तमांग, एसआई
रंजीत कुमार, एएसआई रांची
अमित कुमार, हवलदार रांची
प्रभा केरकेट्टा, हवलदार
संजय कुमार गोराई, हवलदार
बच्चन सिंह, हवलदार जैप 6
901 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया
देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इनमें 140 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी), 93 को राष्ट्रपति के पुलिस पदक (पीपीएम) और 668 को मेधावी सेवा (पीएम) के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। मंत्रालय के एक बयान में बताया गया कि 140 वीरता पुरस्कारों में से वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए पदक प्रदान किये गये।
वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में, 48 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से, 31 महाराष्ट्र पुलिस से, 25 जम्मू-कश्मीर पुलिस से, नौ झारखंड से और दिल्ली पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से सात-सात कर्मी हैं। इनमें शेष अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों एवं सीएपीएफ के जवान हैं। पुलिस बलों के बीच वीरता पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के तहत आने वाला राष्ट्रपति का पुलिस वीरता पदक (पीपीएमजी) किसी कर्मी को प्रदान नहीं किया गया है। वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) जीवन और संपत्ति को बचाने या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के आधार पर प्रदान किया जाता है।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम) पुलिस सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।