उदित वाणी जमशेदपुर : शहर में पुलिस की पैदल गश्ती एक बार फिर से शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव के कारण यह अभियान कुछ समय के लिए रुक गया था, लेकिन अब एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर इसे पुनः शुरू किया गया है। मंगलवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने टेल्को क्षेत्र में पैदल गश्ती की।
सिटी एसपी शिवाशीष ने टेल्को थाना की पुलिस टीम के साथ आजाद मार्केट क्षेत्र में गश्ती की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। देर रात तक शहरी क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल गश्ती अभियान चलाया। गश्ती के दौरान सिटी डीएसपी सुनील चौधरी और टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार भी मौजूद थे।
सिटी एसपी शिवाशीष ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सप्ताह में कम से कम दो दिन अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, “इस पहल का मुख्य उद्देश्य न केवल पुलिस की उपस्थिति को मजबूत करना है, बल्कि जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना भी है, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।”
पुलिस के इस कदम से न केवल क्षेत्र में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी, बल्कि अपराधियों पर भी शिकंजा कसने में मदद मिलेगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।