उदित वाणी जमशेदपुर : बागबेड़ा पुलिस द्वारा कैमरे की ठगी करने वाले दो आरोपियों को तीन महीने बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आदित्यपुर माझी टोला निवासी राज मिश्रा और धनबाद के बैंक मोड़ निवासी प्रशांत कुमार मिश्रा शामिल है
दोनो की निशानदेही में पुलिस ने ठगी के दो कैमरों को भी बरामद किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सिटी सुधांशु जैन ने बताया कि राज द्वारा 13 अप्रैल को परसुडीह निवासी शिवनारायण सामांता और 16 मई को रामगढ़ निवासी निखिल प्रसाद का कैमरा ठग लिया गया था.
दोनो पीड़ितों ने ओएलएक्स में कैमरा बेचने का विज्ञापन डाला था. राज ने दोनो को फोन कर गुदरी मार्केट बुलाया था और वहां भीड़ का फायदा उठाकर कैमरा लेकर फरार हो गया. इधर दोनो ने मामला दर्ज कराया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने राज को गिरफ्तार किया. पूछताछ में राज ने बताया कि उसने दोनो कैमरे को ओएलएक्स के माध्यम से धनबाद निवासी प्रशांत मिश्रा को 73 हजार रूपए में बेच दिया था. पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।