उदित वाणी, जमशेदपुर: अपनी पत्नी की हत्या करने के 41 दिन बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामला उलीडीह थाना क्षेत्र का है जहां डिमना बस्ती निवासी रविंदर सिंह ने शांति विहार कॉलोनी स्थित अपनी साली के घर पर पत्नी रेखा देवी की हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. इधर, घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी पर पेशे से चालक होने के कारण वह अपने लोकेशन बदलता रहता था. हालांकि, पुलिस उसपर नजर बनाए हुए थी. पुलिस को सूचना मिली की वह बिहार से बस में सवार होकर शहर आया है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. अवैध संबंध के शक में की पत्नी की हत्या पूछताछ में रविंदर ने पुलिस को बताया है कि उसे अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी और के साथ अवैध संबंध में है. वह चालक का काम करता है जिस कारण ज्यादातर समय बाहर ही रहता है. उसने कई बार पत्नी को गांव जाकर रहने को कहा पर वह नहीं मानती थी और यहीं रहने की जिद करती थी. घटना से पहले उसे साली के घर भी जाने से मना किया था पर वह नहीं मानी. इसलिए उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
ये है मामला
3 मई की सुबह पुलिस को सूचना मिली की शांति विहार कॉलोनी में रेखा देवी की हत्या कर दी गई है. रिखा देवी की हत्या लाठी से पीट-पीट कर की गई है. जांच में पुलिस ने पाया कि रेखा की हत्या उसी के पति रविंदर द्वारा की गई है. तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।