उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय कवि संगम के बैनर तले बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस दौरान सभी कवि और कवयित्रियों ने अपने काव्य पाठ से सभी को आनंदित कर मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रांची से डॉ सुरिंदर कौर नीलम उपस्थित थीं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रागिनी भूषण एवं प्रतिभा प्रसाद कुमकुम के अलावा संस्था की अध्यक्ष निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी, उपाध्यक्ष विजय नारायण सिंह बेरुका, संतोष कुमार चौबे, नवीन अग्रवाल, शिप्रा सैनी मौजूद रहीं। गोष्ठी की अध्यक्षता तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजीत तिवारी ने की.
कार्यक्रम में विजय नारायण बेरूका, संतोष कुमार चौबे, नवीन अग्रवाल, संजय सुरीला, रीना सिन्हा, पूनम शर्मा स्नेहिल, पूनम सिंह, अंकिता सिन्हा, अंजू पी केशव, छाया प्रसाद, लखन विक्रांत, शाबिर नवादगी, असर भागलपुरी, प्रियंका कुमारी, उपासना सिन्हा, ममता कर्ण, माधवी उपाध्याय प्रीति सोनकर, पूनम महानंदा, डा रागिनी भूषण, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, संध्या सिंहा सूफी, आरती श्रीवास्तव, सुरिंदर कौर नीलम एवं निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी ने रचनाओं की प्रस्तुति दीं.
कार्यक्रम का संचालन संस्था की महामंत्री डॉ संध्या सिंहा सूफी और धन्यवाद ज्ञापन आरती श्रीवास्तव विपुला ने किया.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।