उदित वाणी, जमशेदपुर: लोयोला स्कूल टेल्को में सोमवार को विद्यालय के बच्चों के बीच कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी –अपनी कविताओं से शिक्षकों और निर्णायकों को काफी प्रभावित किया।
प्रतियोगिता में ग्रुप- अ में तृतीय एवं चतुर्थ कक्षा, ग्रुप -ब में पांचवी एवं छठवीं कक्षा तथा ग्रुप – स में सातवीं कक्षा के छात्र छात्राओं अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। बच्चों के बीच हिंदी वाग्मिता प्रतियोगिता के आयोजन से उनमें सीखने की क्षमता विकसित होती है तथा आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ती है जो उनके शैक्षिक विकास के लिए बेहतर होता है तथा उनमें आगे बढ़ने की प्रवृत्ति आ जाती है। यह उनके शैक्षणिक विकास में सहायता करता है इतना ही नहीं भविष्य में यह उन्हें एक अच्छा वक्ता बनाने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है।
हिंदी वाग्मिता प्रतियोगिता में जो विजेता रहे उनमें ग्रुप- अ में प्रथम स्थान – कैरोलीन मारिया जोसेफ (तृतीय – ‘अ’), द्वितीय स्थान- अस्मी अग्रवाल (चतुर्थ ‘अ’ ), तृतीय स्थान कविश (तृतीय ‘स’ ) को मिला. इसी तरह ग्रुप- ब में प्रथम स्थान नव कुमार पांडे (पांचवी ‘स’), द्वितीय स्थान -आइशा साइनी (पांचवी ‘अ’ ), तृतीय स्थान – दीक्षा दीती (पांचवी ‘अ ‘) को मिला. ग्रुप-स में प्रथम स्थान अज़का आसिया अली (सातवीं ‘ब’), द्वितीय स्थान आशुतोष सिंह (सातवीं ‘स’), तृतीय स्थान – यशस्वी (सातवीं ‘अ’) को मिला.
निर्णायक मंडल में शिक्षिका दीप्ति सुरीन, मरियम सुरीन तथा श्कंचन तिर्की शामिल थे. निर्णायक मंडली की शिक्षिका कंचन तिर्की ने सभी बच्चों की वाग्मिता प्रस्तुति को देखने के पश्चात कहा कि- बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास एवं स्पष्ट उच्चारण के साथ कविता को प्रस्तुत किया। उन्होंने हिंदी की महत्व का स्पष्ट वर्णन करते हुए कहा कि हिंदी न केवल बच्चों के समावेशी विकास का अपितु एकता एवं अखंडता के विकास का महत्वपूर्ण योगदान है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य चरणजीत ओसान ने बच्चों के वाग्मिता के शीर्षकों ,स्पष्ट उच्चारण, तथा हाव- भाव की काफी सरहाना की। उन्होंने अन्य बच्चों को भी आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चरणजीत ओसान , समन्वयक शिक्षिका जीनत मारिया सुन्डी एवं कोषाध्यक्ष फादर जेराल्ड डिसूजा का भरपूर योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।