उदित वाणी, चांडिल: रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 28 नई सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की है. ये सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जाएंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से बेहतर जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जाएगा. इस संबंध में, मंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के सचिव को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने इन सड़कों की उपयोगिता पर जोर देते हुए इनके निर्माण को अति आवश्यक बताया है.
किन सड़कों का होगा निर्माण?
जिन सड़कों के निर्माण की सिफारिश की गई है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
आरआईओ रोड से मोडागरा, रूपाडीह, केन्दडीह, कुलटांड़, सिमलगोरा, तेलायटांड़, जरियाबान, बांदडीह
आरसीडी रोड से पूरनापानी
एनएच-33 से करुवेरा, घघारी
अन्य प्रमुख मार्ग: हेंसाकोच से जहिरडीह, हेंसाकोच से मातकमबेरा, तुरु से परसुडीह, दालग्राम से हूरलूंग, कूटम से बांदडीह
ग्रामीणों को होगा सीधा लाभ
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को मुख्य मार्गों से जोड़ने में सहायता मिलेगी, जिससे उनका आवागमन सुगम होगा और विकास की गति तेज़ होगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण भारत में बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
संजय सेठ ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द इन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिलेगी और काम का शुभारंभ होगा. उन्होंने कहा कि यह योजना न सिर्फ आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति देगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।