उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में 23-24 मार्च 2025 तक प्रमंडल स्तरीय ‘PMFME महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. इस दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन 23 मार्च को संजय प्रसाद यादव, मंत्री, उद्योग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा किया जाएगा. महोत्सव का आयोजन गोपाल मैदान में किया जा रहा है.
कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण
इस महोत्सव के आयोजन से पहले, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने कार्यक्रम स्थल गोपाल मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम डीआईसी रवि शंकर प्रसाद, डीटीओ धनंजय और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने मंच निर्माण, पंडाल, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सुगम यातायात व्यवस्था, स्टॉल निर्माण और विधि व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
PMFME महोत्सव का उद्देश्य और महत्व
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि इस प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में पीएमएफ़एमई के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के वित्त पोषित इकाइयाँ अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएँगी. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में असंगठित छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन देना और इस क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है. पीएमएफ़एमई के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को वित्तीय, तकनीकी और व्यावसायिक सहायता मिलती है, जिससे इन उद्यमों के विकास, विस्तार और उन्नयन में मदद मिलती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।