उदित वाणी, जमशेदपुर (का.प्र.): साकची स्थित बोधि टेंपल सभागार में संत गाडगे जागृति मंच का पारिवारिक मिलन सह विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों परिवारों ने हिस्सा लिया और समाज की एकजुटता के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और संत गाडगे के विचारों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत और उद्घाटन
मंच की संरक्षिका श्रीमती शारदा देवी और डॉ. पी.के. दास ने दीप प्रज्वलन कर और संत गाडगे, डॉ. अंबेडकर एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बोधि मंदिर के मांक श्री बुद्धाय ने शांति पाठ और पंचशील पाठ का वाचन किया।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत में दो मिनट का मौन रखा गया।
सामाजिक और रचनात्मक कार्यों का आह्वान
संस्था के अध्यक्ष उपेंद्र रजक ने स्वागत भाषण में मंच के सामाजिक और रचनात्मक कार्यों को और आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। महासचिव भोला रजक ने बताया कि मंच की ओर से आगामी 12 जनवरी को वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
नारी सशक्तिकरण और शिक्षा पर जोर
कार्यक्रम में उषा देवी ने नारी सशक्तिकरण और उनकी शिक्षा पर जोर देने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने समाज में महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की। वहीं, शारदा देवी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने कलम की ताकत को मजबूत बनाने पर बल देते हुए 23 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
संत गाडगे जयंती पर शोभायात्रा का प्रस्ताव
रुपेश रजक ने संत गाडगे बाबा की जयंती के अवसर पर 23 फरवरी को एक भव्य शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया गया।
विधायक का संदेश और धन्यवाद ज्ञापन
कांके के विधायक सुरेश बैठा, राष्ट्रीय शोक के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से संबोधित करते हुए समाज की एकजुटता पर जोर दिया। धन्यवाद ज्ञापन दुर्गाराम बैठा ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में कविचंद, गोपाल रजक, विनोद रजक, रुपेश रजक, डॉ. उषा कुमारी, डॉ. राकेश कुमार, अमर लाल, ललिता देवी, खुशबू देवी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति और परिवार उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।