- 16 दिवसीय इस समारोह में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के 26 वेद पंडित पूजा और हवन करेंगे
उदित वाणी, जमशेदपुर : श्री उत्तर सबरीमलाई धर्म संस्था मंदिर बिष्टुपुर का प्लैटिनम जुबिली समारोह 28 जनवरी से 12 फरवरी 2023 तक मनेगा. इसे लेकर खरखाई लिंक रोड, बिष्टुपुर स्थित इस मंदिर में 75वां सास्था प्रीति समारोह आयोजित किया जाएगा. श्री धर्म संस्था मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष पीएन शंकरन ने शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह उत्सव का 75वां वर्ष है, इसलिए इसे शानदार तरीके से मनाया जाएगा. इस 16 दिवसीय समारोह के दौरान श्री धर्म संस्था थिरु कल्याणम मुख्य आकर्षण होगा. इसके बाद महा रुद्र पूजा और हवन और शत चंडी महायज्ञ होगा. उन्होंने कहा कि महागणपति के लिए सामान्य हवन, मंदिर के सभी पीठासीन देवताओं के लिए कलश स्थापना, जाप, मूल मंत्र हवन, पूर्णाहूति, वसोर्धरा और कलश अभिषेक भी किया जाएगा. शंकरन ने आगे कहा कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र के 26 वेद पंडित पूजा और हवन करेंगे. ये सभी पूजा ब्रह्मश्री विजया भानु गणपडिगल के निर्देशन में आयोजित की जाएंगी, जो चेन्नई के एक बहुत ही विद्वान वेदपंडित हैं.
समारोह का आज होगा शुभारंभ
उन्होंने बताया कि 28 जनवरी की शाम को श्री विघ्नेश्वर पूजा और महा संकल्प के साथ सास्था प्रीति समारोह शुरू होगा, जिसके बाद महा दीपाराधना होगी. श्री शंकरन ने जमशेदपुर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 75वें संस्था प्रीति समारोह के दौरान मंदिर में आएं और श्री धर्म संस्था और मंदिर के अन्य देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करें. मंदिर की पूजा में देश के नागरिकों के कल्याण और जमशेदपुर और उसके आसपास उद्योग के विकास के लिए प्रार्थना शामिल होगी.
केरल के मशहूर भजन गायक भाग लेंगे
इसके अलावा शाम को आने वाले वेद पंडित वेदों का जाप करेंगे और क्रमार्चन भी करेंगे. इस दौरान भगवती सेवा पूजा और श्री सत्यनारायण पूजा भी की जाएगी. चेन्नई की एक प्रसिद्ध कलाकार डॉ (सुश्री) प्रमिला गुरुमूर्ति पूजा के दिनों में से एक दिन उपनिषद/हरिकथा प्रस्तुत करेंगी. केरल के प्रसिद्ध भजन गायक श्री मंजपरा मोहन समारोह के दौरान नमसंकीरथन करेंगे. तमिलनाडु की श्रीमती जे बी कीर्तना भी कर्नाटक संगीत का पाठ करेंगी.समापन से पूर्व 11 फरवरी को श्री महागणपति, श्री धर्म संस्था एवं श्री कार्तिक का नगरभ्रमण होगा तथा 12 फरवरी को 16 दिवसीय 75वें शाष्ट प्रीति समारोह का समापन होगा. संवाददाता सम्मेलन में एन राममूर्ति, कार्यकारी अध्यक्ष, केपीजी नायर, अच्युतन पिल्लई, उपाध्यक्ष के मुरलीधरन, सचिव केएस जयरामन, और मानद कोषाध्यक्ष एएसएस विश्वेश्वरन मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।