स्कूल के 75 साल पूरे होने पर दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे विविध कार्यक्रम
उदित वाणी, जमशेदपुर: लोयोला स्कूल बिष्टूपुर में शनिवार को स्कूल स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर दिसंबर तक चलने वाले प्लेटिनम जुबली समारोह की लांचिंग की गई. इस समारोह के तहत शनिवार को स्कूल परिसर में डेंटल क्लिनिक की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन लोयोला एलुमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा लोयोला स्कूल बिष्टूपुर के प्रिंसिपल फाद पायस फर्नांडिस ने किया.
यह समारोह अब दिसंबर तक चलेगा और 16, 17 व 18 दिसंबर को प्लेटिनम जुबली समारोह के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा. शनिवार को लोयोला स्कूल में समारोह की लांचिंग के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.
स्कूल के प्राचार्य फादर पायस फर्नांडिस ने पत्रकारों को बताया कि लौहनगरी जमदशेपुर में 1947 में स्थापित लोयोला स्कूल 2022 में अपनी 75वी वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर लोयोला एलुम्नाई एसोसिएशन द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा पिछले 35 वर्षों से प्रत्येक शनिवार को जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस क्रम में स्कूल की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्कूल में डेंटल क्लिनिक का आज उद्घाटन किया गया.
यहां प्रत्येक शनिवार को डेंटल डॉक्टर मरीजों की जांच एवं ईलाज करेंगे. इस क्लिनिक का संचालन लोयोला एलुमिनाई एसोसियेशन की ओर से किया जाएगा. लोयोला एलुमिनाई एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजीव तलवार ने बताया कि इस समारोह का आयोजन लोयोला स्कूल व लोयोला एलुमिनी एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस समारोह के तहत स्कूल में एक डेंटल क्लिनिक की शुरुआत की गई. इस क्लिनिक में हर शनिवार को गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा. इसके पहले से लोयोला में एक क्लिनिक 35 साल से एलुमिनाई एसोसिएशन द्वारा संचालित की जा रही है. यहां निशुल्क दवाई दी जाती है. ये दवाई एलुमिनाई एसोसिएशन की ओर से दिए जाते हैं.
13 को इंटर स्कूल क्विज, 22 सितंबर को शिल्पा राव का कार्यक्रम
एलुमिनाई एसोसिएशन के शावक पटेल ने बताया कि इस समारोह के तहत 13 अगस्त को अंतर स्कूल क्विज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मशहूर क्विज मास्टर बेरी ओ-ब्रायन बच्चों से सवाल पूछेंगे. इसमें शहर के 36 स्कूलों के करीब 150 विद्यार्थी शामिल होंगे.
इसके अलावा प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम के तहत 14 अगस्त को साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा. 22 सितंबर को बालीवुड पाश्र्व गायिका व लोयोला की एलुमिनाई शिल्पा राव का म्यूजक शो होगा. उन्होंने बताया कि प्लेटिनम जुबली समारोह का फिनाले 16,17 और 18 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे.
जिसमें देश विदेश के हजारों की संख्या में लोयोला स्कूल के पूर्व विद्यार्थी शामिल होंगे. प्लेटिनम जुबली समारोह के तहत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम का थीम आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित होगा. इस अवसर पर राजीव तलवार, सावक पटेल, डॉ.दिनेश उपाध्याय, रोनी डिकोस्?टा, डॉ. केपी दुबे, इकबाल आलम एवं वरिष्ठ एलुम्नाई उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।