उदित वाणी, जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना के समीप स्थित मेन पाइपलाइन का पाइप पिछले 10 दिनों से फटा हुआ है, जिससे हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है. स्थानिय निवासी जितेन्द्र कुमार शाह ने बताया कि कई बार इस मुद्दे को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया गया है. हालांकि, विभाग के अधिकारी मौके पर आकर फोटो लेते हैं, लेकिन किसी भी तरह की मरम्मत या कार्रवाई नहीं की जा रही है.
विवरण और समस्या का सामना
वह बताते हैं कि पाइपलाइन के फटने के कारण न केवल पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि स्थानीय लोग भी आवागमन में कठिनाई महसूस कर रहे हैं. बर्बाद हो रहे पानी के कारण स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।