उदित वाणी, जमशेदपुर: शुक्रवार की देर रात करीब 3 बजे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान मानगो-पुरूलिया रोड स्थित पृथ्वी पार्क के पास पीलिंग का कार्य चल रहा था. इसी दौरान जलापूर्ति की मुख्य राइजिंग पाइप और सप्लाई पाइप दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं. इससे पूरे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप हो गई.
विधायक प्रतिनिधि की तत्परता, मौके पर पहुंचे सरयू राय
इस घटना की जानकारी मानगो के विधायक प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने विधायक श्री सरयू राय को दी. सूचना मिलते ही राय शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे. उन्होंने संबंधित पथ निर्माण विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को भी तुरंत बुलाया.
पाइपलाइन दुरुस्ती के लिए सख्त निर्देश
विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को अविलंब ठीक कर जलापूर्ति बहाल की जाए. अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा और पानी की आपूर्ति दोबारा शुरू कर दी जाएगी.
पोस्ट ऑफिस रोड की जलापूर्ति पर भी जताई चिंता
स्थानीय नागरिकों ने विधायक को अवगत कराया कि जोन संख्या 5 से बाइपास के माध्यम से पहले जो जलापूर्ति होती थी, उसे पोस्ट ऑफिस रोड पर बंद कर दिया गया है. परिणामस्वरूप बीते दो दिनों से इस क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है.
पुराने जलापूर्ति नेटवर्क को बहाल करने का आदेश
इस मामले पर विधायक सरयू राय ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और पुराने नेटवर्क से जलापूर्ति व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से पुनः चालू करने का निर्देश दिया. विभाग की ओर से उन्हें भरोसा दिलाया गया कि शनिवार को ही व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।