कल देर रात खरसावां विधायक के द्वारा जोजो कुरमा में हमारे मंडल अध्यक्ष श्री प्रशांत महतो एवं कार्यकर्ता डॉक्टर महतो के साथ मारपीट की घटना के बारे में मैंने रात को @DIGKOLHAN से फोन पर बात की थी।इसके बावजूद पुलिस प्रशासन रात को घटनास्थल पर नहीं पहुंची। मैं कार्यकर्ताओं से मिलने
— Arjun Munda (@MundaArjun) May 23, 2022
विवाद में अर्जुन मुंडा भी कूदे, हालात जानने आज आएंगे दिल्ली से
गुंडागर्दी करने के आरोपों को विधायक दशरथ गागराई ने सिरे से नकारा
विधायक की पत्नी लड़ रहीं जिला परिषद का चुनाव, मतदान आज
उदित वाणी, खरसावां/जमशेदपुर: राज्य में पंचायत चुनाव तो गैर दलीय आधार पर हो रहा लेकिन सरायकेला-खरसावां जिले में झामुमो व भाजपा के नेता विभिन्न प्रत्याशियों के पक्ष में गोलबंद होकर सीधे एक-दूसरे से भिडऩे लगे हैं. इसी क्रम में रविवार की देर रात खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई के साथ भाजपाइयों का आमना-सामना हो गया. भाजपाइयों का आरोप है कि विधायक ने रविवार की रात लगभग 11 बजे जोजो कुरमा क्षेत्र में भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रशांत महतो एवं उनके साथी डॉक्टर महतो की जोरदार पिटाई कर दी। घटना में मंडल अध्यक्ष एवं उनके साथी घायल हो गए जबकि उनके वाहन को भी क्षति पहुंची.
विधायक पर प्राथमिकी दर्ज कराने की पहल
रविवार की देर रात की इस घटना से सोमवार को सियासी तापमान एकाएक चढ़ गया. भाजपा ने आक्रामक अंदाज में इस घटना को मुद्दा बना दिया. भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय महतो के नेतृत्व में विधायक दशरथ गागराई पर प्राथमिकी दर्ज करने की पहल की गई परंतु कथित तौर पर प्रशासन ने पंचायत चुनाव का हवाला देकर मामले को 2 दिन के लिए शांत कर दिया. जिलाध्यक्ष ने भाजपा के बड़े नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेस में कहा कि विधायक दशरथ गागराई अपनी पत्नी व प्रत्याशी का संभावित हार को भांपकर घबरा गए हैं. इसी घबराहट व बौखलाहट में विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके मोबाइल और वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस मामले में दिल्ली से ही राज्य के बड़े अधिकारियों से बात कर कार्रवाई करने को कहा है. मुंडा अपने समर्थकों से मिलने के लिए 24 मई को खरसावां आ रहे हैं. प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, उदय सिंहदेव ,शंभूनाथ पति,खान समेत कई नेता उपस्थित थे.
अर्जुन मुंडा ने किया ट्वीट, आज आएंगे
उधर, केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर
जानकारी दी है कि कल यानी रविवार की रात खरसांवा विधायक द्वारा जोजो कुरमा में हमारे मंडल अध्यक्ष प्रशांत महतो व कार्यकर्ता डॉक्टर महतो के साथ मारपीट की घटना के बारे में मैंने रात को कोल्हान के डीआईजी से फोन पर बात की. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन रात को घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. मुंडा ने ट्वीट में यह भी जानकारी दी है कि वे कार्यकर्ताओं से मिलने जोजो कुरमा आ रहे हैं.
भाजपाइयों का झगड़ा स्थानीय लोगों से : विधायक
दूसरी ओर पिटाई के आरोपों से घिरे झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. बड़ाबम्बो स्थित झामुमो कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद रात में कार्यकर्ताओं के साथ घूम रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों के साथ भाजपाई उलझ पड़े और तीखी नोकझोंक हुई. विधायक ने कहा कि इस घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ भाजपाइयों का झगड़ा हुआ. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मेरी लोकप्रियता से भाजपाई घबरा कर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.
विधायक की पत्नी लड़ रही जिप सदस्य का चुनाव
खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई के परिवार से दो सदस्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रहे है. उनकी पत्नी जिला परिषद क्षेत्र संख्या आठ (खरसावां) से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रही है. वहीं विधायक के छोटे भाई की पत्नी सीनी गागराई तेलायडीह पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रही हैं. बताते चलें कि वहां मंगलवार 24 मई को मतदान है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।