उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने गुरुवार को पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कराने की तिथि जारी कर दी। यह तीसरा मौका है जब विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। विवि की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इससे पहले सत्र 2012-13 में दाखिले के लिए पहली बार वर्ष 2011 में प्रवेश परीक्षा हुई थी।
इसके बाद 2015-16 सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा ली गई थी। अब सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी प्रवेशपरीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा इस हिसाब से आठ साल बाद आयोजित की जाएगी। नैक से पहले इस परीक्षा के आयोजन से विश्वविद्यालय को फायदा होगा। इसके लिए आवेदन 21 अक्टूबर से आनलाइन लिए जाएंगे।
आनलाइन आवेदन करने का कार्य 20 नवंबर तक होगा। परीक्षा 27 नवंबर को होगी। पांच साल बाद इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन हो रहा है। मालूम हो कि पांच साल पूर्व आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में सफल कई अभ्यर्थियों को विषयवार गाइड उपलब्ध नहीं हो पाया था। इस बार विषयवार गाइड का निर्धारण परीक्षा से पहले ही कर दिया जाएगा। कुल 410 सीट पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।
ऐसा होगा पीएचडी का पूरा कोर्स
यूजीसी के ‘एमफिल व पीएचडी उपाधि न्यूनतम मानक व प्रक्रिया अधिनियम 2009’ के अनुसार पीएचडी के लिए खुली प्रवेश परीक्षा पहला चरण है। नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी को सीधे प्रवेश मिलता है।
प्रवेश परीक्षा में सफल या नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 6 माह का कोर्सवर्क प्रारंभिक नामांकन के तुरंत बाद करना होता है। कोर्सवर्क की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी रिक्त सीटों के आधार पर आगे के लिए पंजीकृत किये जाते हैं।
इस तरह कोर्सवर्क के 6 माह और शेष साढ़े चार वर्ष में थिसिस लिखने सहित कुल पांच वर्ष की अवधि में पीएचडी उपाधि दी जाती है। इस अवधि में शोधार्थी को अपने विषय पर आधारित कम से कम दो शोधपत्र प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित कराने होते हैं। इसी तरह कम से कम दो राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोध पत्र प्रस्तुत करना होता है।
विश्र्वविद्यालय को कम से कम दो बाह्य विशेषज्ञों से शोधग्रंथ का मूल्यांकन कराना होता है। अंत में मौखिकी के बाद उपाधि प्रदान करने की अधिसूचना जारी की जाती है।
कोल्हान विवि पीजी के लिए आवेदन 21 से
कोल्हान विश्वविद्यालय ने पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। चांसलर पोर्टल से आवेदन देने का कार्य आनलाइन होगा। आवेदन का कार्य 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगा और दो नवंबर तक चलेगा।
प्रथम सूची का प्रकाशन पांच नवंबर को और नामांकन का कार्य 11 नवंबर तक होगा। द्वितीय सूची का प्रकाशन 12 नवंबर को। द्वितीय सूची का नामांकन 16 नवंबर तक होगा। नामांकन की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वोकेशनल कोर्डिनेटर, खेल व आइक्यूएसी प्रभारी को मांगा गया आवेदन
कोल्हान विश्वविद्यालय तीन पदाधिकारियों के लिए आवेदन मांगा है। इसमें वाेकेशनल सेल के कोर्डिनेटर सह जन सूचना पदाधिकारी, खेल प्रभारी तथा आइक्यूएसी प्रभारी पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन पदों के लिए पीजी विभाग में कार्यरत शिक्षक आवेदन कर सकते हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।