उदित वाणी, जमशेदपुर: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में नए सत्र से राजनीति विज्ञान एवं हिंदी विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू होगी. इसकी स्वीकृति मिल गई है.
इसे लेकर आज महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ढोल नगाड़े के साथ प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने फूल माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की। पूर्व छात्र संघ के सदस्यों ने डॉ अशोक कुमार झा के साथ ही कुलपति प्रो डा गंगाधर पंडा, प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार एवं कुलसचिव डॉ जयंत शेखर के प्रति भी आभार व्यक्त किया.
छात्र संघ के पूर्व प्रतिनिधियों एवं राजनीति विज्ञान सह हिंदी विभाग से पीजी की मांग का आवेदन देने वाले विद्यार्थियों को भी माला पहनाकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर प्राचार्य के साथ प्रो विनोद कुमार, प्रो विनय कुमार गुप्ता, प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, डा मौसमी पॉल, डॉ अजेय वर्मा, डा जया कच्छप, प्रो अरविंद प्रसाद पंडित, प्रो रितु, सलोनी रंजनी, डा प्रशांत, प्रो प्रमिला किस्कू, अनिमेष बक्शी, चंदन जायसवाल, पूजा दत्ता, पूजा गुप्ता, प्रीति गुप्ता, प्रियंका कुमारी, सीमा कुमारी, शिप्रा बोईपई, सीता मुर्मू, शिवनाथ शर्मा, संजीव मुर्मू, निर्मल किस्कू, नेहाल, आनंद, अभिजीत भकत सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।