उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति ने रविवार को टाटानगर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर चार घंटे का शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया. इनकी प्रमुख मांग है कि कोरोना काल से पहले बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं को रेल यात्रा में दी जाने वाली 40 से 50 प्रतिशत छूट को फिर से बहाल किया जाए. समिति का कहना है कि यह छूट उनकी नागरिक अधिकारों और कल्याण से जुड़ी एक महत्वपूर्ण मांग है.
धरने में पहुंचे सरयू राय का समर्थन
इस धरने में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने भाग लिया और वरिष्ठ नागरिकों के समर्थन में अपनी बात रखी. उनके साथ जद(यू) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव और विधायक जनसुविधा समिति के पूर्वी जमशेदपुर के संयोजक सुधीर सिंह भी उपस्थित थे. अपने संबोधन में सरयू राय ने कहा कि रेल यात्रा में छूट को फिर से बहाल करने की यह मांग पूरी तरह से उचित और दुरुस्त है, और वह इसका समर्थन करते हैं.
नागरिक कल्याण से जुड़ी यह महत्वपूर्ण मांग
सरयू राय ने आगे कहा कि नागरिक कल्याण और सुरक्षा के लिए राज्य और केंद्र सरकार हर साल अरबों रुपये खर्च करती है. इस मांग का संबंध भी नागरिक कल्याण से है, क्योंकि यह बुजुर्गों के लिए सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने वाली एक अहम योजना थी.
सांसद विद्युत वरण महतो का आश्वासन
सरयू राय ने यह भी बताया कि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे, और इस कदम से वरिष्ठ नागरिकों की मांग पूरी होने की संभावना बढ़ सकती है. उन्होंने कहा, “जब दस राज्यों में वरिष्ठ नागरिक अपने अधिकारों की रक्षा के लिए शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं, तो यह सरकार पर दबाव बनाएगा और उनकी मांगों को शीघ्र सुना जाएगा.”
अंत में, एक ठोस कदम की ओर बढ़ती आवाज
सरयू राय ने यह सुनिश्चित किया कि उनकी आवाज़ वरिष्ठ नागरिकों के हक में हमेशा उठती रहेगी, और इस मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।