50 हजार मानदेय व कोरोना में मृत सदस्यों के परिजनों को मुआवजा की मांग उठाई
उदित वाणी, जमशेदपुर: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया और उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र में राशन डीलरों के कमीशन के रूप में प्रति क्विंटल 440 रुपए देने के साथ ही 50 हजार रुपए महीना मानदेय देने की भी मांग की गई है. साथ ही हैंडलिंग लॉस देने की भी मांग की गई. इनका कहना था कि चावल, गेहूं और चीनी जैसे खाद्य पदार्थों पर एक किलो प्रति क्विंटल का हैंडलिंग लास दिया जाए. इसके अलावा इन्होंने एलपीजी गैस सिलेंडर भी राशन डीलरों को बांटने के लिए देने की मांग की है.
जूट के बोरे में खाद्यान्न आपूर्ति की मांग
डीलरों ने कहा कि उन्हें खाद्यान्न जूट के बोरे में उपलब्ध कराया जाए.पहले जूट के बोरे में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता था. दुकानदार जूट के बोरे को इकठ्ठा कर बेच सकते थे. उससे एक निश्चित आय भी हो जाती थी. अब जूट के बोरे की जगह प्लास्टिक की बोरी दी जा रही है. इससे दुकानदारों को नुकसान हो रहा है.
कोरोना काल में मृत डीलरों के परिजन को मुआवजा
मांग पत्र में कहा गया है कि कोरोना काल में जिन राशन दुकानदारों की मौत हुई है, उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाए. पश्चिम बंगाल की तर्ज पर फूड फॉर ऑल की सुविधा देश के सभी नागरिकों को दी जाए. साथ ही खाद्यान्न के साथ तेल और दाल की भी लोगों को आपूर्ति राशन डीलरों के जरिए की जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।