उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में 4 सौ करोड़ की लागत से नई बिल्डिंग के निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है. पुराने भवन व वार्ड को तोड़ा जाना है.
इसके लिए यहां भर्ती मरीजों को अस्पताल परिसर में ही दूसरे भवन में स्थान बनाकर शिफ्ट किया जा रहा है. पुराने भवन को ही तोड़कर नया भवन बनाया जाना है.
पुरानी मशीन व फर्नीचर को हटा बनाया जा रहा स्थान
एमजीएम अस्पताल परिसर में बहुत से खाली पड़े भवनों में पुराने फर्नीचर व खराब मशीन को डंप कर रखा गया है. ऐसे भवनों को खाली कर मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है.
खराब फर्नीचर व मशीन की नीलामी की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय के आदेश पर नीलामी के लिए सभी विभागाध्यक्ष डॉक्टरों की कमेटी बनी है. इससे विभाग स्तर पर कर्मचारी कंडम सामान की सूची बनाने में जुटे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।