उदितवाणी,जमशेदपुर: 74 वीं टाटा मोटर्स और 44 वीं इंटर स्कूल वार्षिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन शुक्रवार को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में हुआ.
टाटा मोटर्स और उससे जुड़ी कंपनियों के 1200 से अधिक एथलीटों और 16 स्कूलों के स्कूली बच्चों ने दो दिनों में 105 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लिया. टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसी़डेंट (कमर्शियल वेहिकल ऑपरेशन्स) विशाल बादशाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया और जीवन में खेल के महत्व को बताया. स्कूल श्रेणी में हिल टॉप स्कूल को वर्ष 2022-23 के लिए ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया.
स्कूल श्रेणी में हिल टॉप स्कूल को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब
पुरुषों और महिलाओं दोनों की टीम श्रेणी में सफारी रॉयल्स को वर्ष 2022-23 के लिए ओवरऑल चैंपियन का ताज पहनाया गया. कॉर्पोरेट रिले और रस्साकशी में टाटा मोटर्स की टीम को चैंपियन का ताज मिला. इंडिगो फाइटर्स के संजीव तोमर को पुरुषों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया.
प्राइमा चैलेंजर्स की मैरी गोरेट्टी को महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया.
ये थे मौजूद
मौके पर रवींद्र कुलकर्णी, प्रमुख, जमशेदपुर प्लांट, मानस मिश्रा, सीनियर जेनरल मैनेजर, टाटा मोटर्स, रामफल नेहरा, प्लांट हेड, टाटा कमिंस, आरके सिंह, महामंत्री, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।