उदित वाणी कांड्रा: गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में पेरेंट्स नाइट कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल मुख्य अतिथि के रूप में,अरवा रीमा सिन्हा सम्मानित अतिथि के रूप में,वही अतिरिक्त उपायुक्त सुबोध कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे|आज के कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग प्रसंग पर नृत्य और नाटक करके कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो का दिल जीत लिया|विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर फादर टोनी राज एस.जे ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 का रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों के समक्ष रखा|कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरवा राजकमल ने बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया| सुबोध कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि असफलता से हमें हताश नहीं होना चाहिए,परिश्रम के बल पर हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं|अरवा रीमा सिन्हा ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि आपके बच्चें में जो भी गुण है,उन्हें रोके नहीं अपितु उन्हें वह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करे, जिससे वह समाज में एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं।इस मौके पर विभिन्न कैटेगरी में बच्चों को पुरस्कृत किया गया |इस मौके पर विद्यालय के उपप्रधानचार्य फादर दयानिधि,सिस्टर रेशमी,फादर कुरुविला,फादर फ्रांसिस,फादर मुक्ति,सिस्टर अर्चना सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका श्रेयोसी,सरोज,रश्मि,दिलप्रीत,प्रभाष झा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।