उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में अपने प्रवास के दौरान कांग्रेस नेता और सांसद पप्पू यादव ने बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने पप्पू यादव का प्रोटोकॉल के तहत स्वागत किया. उन्हें अंगवस्त्र, गांधी टोपी और बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया.
सांसद का आभार और प्रेरणादायक संबोधन
सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस के पदाधिकारियों से सम्मान पाकर अभिभूत होते हुए जिला कमिटी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया. पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा की नीतियों को जनता के बीच उजागर करना हम सभी का कर्तव्य है.
भा.ज.पा. की नीतियों पर तीखा बयान
सांसद ने भाजपा सरकार की नीतियों पर आलोचना करते हुए कहा, “भा.ज.पा. सरकार ने गरीबों के लिए समस्याएं बढ़ा दी हैं. खाने-पीने की वस्तुओं और कपड़ों पर जीएसटी लगाने से लोगों की जिंदगी मुश्किल हो गई है.” उन्होंने आगे कहा कि युवा पीढ़ी की नौकरियां खत्म हो रही हैं, और ऐसे में कांग्रेस के पदाधिकारियों को भाजपा की नीतियों का पर्दाफाश करने में और भी उत्साह के साथ काम करना चाहिए.
आने वाले चुनावों में कांग्रेस की ताकत
पप्पू यादव ने यह भी कहा, “2029 के आम चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में केंद्र सरकार का गठन होगा. यह हमारे संगठन के प्रयासों और आम जनता के समर्थन से ही संभव होगा.” सांसद पप्पू यादव ने जिला कांग्रेस पदाधिकारियों से कहा कि संगठन को गांव-गांव तक विस्तार दिया जाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को ईमानदारी और मेहनत से एकजुट करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि भाजपा के खिलाफ एक मजबूत आवाज उठाई जा सके.
कांग्रेस मुख्यालय के जीर्णोद्धार की सराहना
पप्पू यादव ने जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे द्वारा कांग्रेस मुख्यालय के जीर्णोद्धार के काम की सराहना की और इसे एक सार्वजनिक सेवा के रूप में देखा. उन्होंने कहा, “यह कार्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह को और बढ़ाएगा, और हम सब मिलकर संगठन को और मजबूत करेंगे.” जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कांग्रेस संगठन को जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा, “हम प्रखंड, मंडल और पंचायत स्तर पर संगठन को नए सिरे से मजबूत करेंगे और जनता की समस्याओं को लगातार उठाएंगे.”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें खगेन चंद्र महतो (प्रदेश सचिव), योगेन्द्र सिंह यादव, अरुण कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद, ऋषि मिश्र, अशोक सिंह क्रांतिकारी, अमित श्रीवास्तव, रंजीत सिंह और अशोक सिंह प्रमुख थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।