उदितवाणी, जमशेदपुर: कदमा थाना स्थित वर्कर्स फ्लैट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वर्कर्स फ्लैट के बी ब्लॉक स्थित बंद फ्लैट नंबर 47 से बदबू आने लगी. बदबू तेज होने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर,
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. फ्लैट के अंदर से तेज़ बदबू आने पर पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा नही खोला है. इधर डीएसपी हेडक्वार्टर 2 कमल किशोर भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. यह फ्लैट टाटा स्टील कर्मी एलएन मुखी के नाम पर है. एलएन मुखी साल 2013 से ही सेवानिवृत हो गए थे. सेवानिवृत होने के बाद से उन्होंने फ्लैट को कंपनी को वापस नहीं किया है. फ्लैट नंबर 46 में रहने वाले पीसी महतो ने बताया कि फ्लैट 2013 से ही बंद है. एलएन मुखी ने किसी कारण कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है जो विचाराधीन है. इसी कारण से उन्होंने फ्लैट को हैंडओवर नही किया है. 2013 से ही वो फ्लैट में नहीं आते है.
4 दिसंबर को फ्लैट से बदबू आने और तरल पदार्थ बहने पर उन्होंने कंपनी को शिकायत की थी. शिकायत के बाद कंपनी के कर्मी जांच करने आए थे. कर्मियों ने पुलिस को शिकायत करने की सलाह दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की. इधर पुलिस एलएन मुखी की तलाश में पूछताछ कर रही है. फ्लैट का दरवाजा खुलने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।