उदित वाणी जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के तीन प्रखंडों चाकुलिया, बहरागोड़ा व धालभूमगढ़ में गुरुवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा. सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ होगा औैर तीन बजे तक चलेगा. 648 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. 675 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए सभी मतदाताओं को अपने साथ पहचानपत्र ले जाना अनिवार्य है. पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रेड लाइसेंस, गाड़ी का ओनर बुक, मैरिज सर्टिफिकेट, एकेडमिक सर्टिफिकेट में से किसी एक को ले जाया जा सकता है. ताकि मतदाता की पहचान की जा सके.
महत्वूर्ण तथ्य
ग्राम पंचायत सदस्य
1. कुल स्थानों/पदों की संख्या – 648
2. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या 351
3. शेष पद / स्थान जिसमें निर्वाचन होने की संख्या 250
4. स्थान / पदों की संख्या जिनमें नाम निर्देशन शून्य / रिक्त है- 47
5. निर्वाचन हेतु शेष अभ्यर्थियों की संख्या 558
ग्राम पंचायत के मुखिया
1. कुल स्थानों / पदों की संख्या 56
2. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या 01
3. निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या – 260
पंचायत समिति के सदस्य
1. कुल स्थानों / पदों की संख्या 65
2. निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या – 179
3. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या – 09
जिला परिषद के सदस्य
1. कुल स्थानों / पदों की संख्या – 06
2. निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की संख्या 26
3. निर्विरोध निर्वाचित अभ्यर्थियों की संख्या 00
दूसरे चरण का मतदान: एक नजर में
कुल प्रखंड : 3
मतदाता की संख्या : 257650
पुरुष मतदाता की संख्या : 129488
महिला मतदाता की संख्या : 128161
कुल पंचायतों की संख्या : 56
मतदन केंद्रों की संख्या : 648
मतदान भवनों की संख्या : 265
अतिसंवेदशील मतदान केंद्र : 71
संवेदनशील मतदान केंद्र : 301
सामान्य मतदान केंद्र : 276
मुखिया पद की संख्या : 56
पंचायत समिति सदस्य की संख्या : 65
वार्ड सदस्यों की संख्या : 648
जिला परिषद सदस्यों की संख्या : 6
22 से 24 मई तक मतगणना
द्वितीय चरण का मतदान 19 मई (सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक) को होगा. मतगणना 22 से 24 मई तक होगी. मतगणना का समय ( सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक) तय किया गया है. द्वितीय चरण में 648 मतदान केन्दों में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. द्वितीय चरण के मतगणना के लिए बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र के रूप में घाटशिला कॉलेज, घाटशिला को चिन्हित किया गया है. उधर मतदान कर्मियों के आवागमन हेतु 150 बड़े तथा 100 छोटे वाहन उपयोग में लाये जाएंगे. कुल 648 मतदान केन्द्रों के लिए 1500 बैलेट बॉक्स का वितरण किया गया है. मेडिकल प्लान बनाते हुए सभी कलस्टर प्वाइंट पर मेडिकल ऑफिसर एवं पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करते हुए एंबुलेंस एवं ममता वाहन टैग किए गए हैं. सभी सीएचसी एवं दुर्गम क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए एंटी वेनम इंजेक्शन की व्यवस्था की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।