उदित वाणी जमशेदपुर : दूसरे चरण के मतदान के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) विजया जाधव द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया.
निर्भीक होकर करें मताधिकार का उपयोग : उपयोग
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने लोगों से निर्भीक होकर मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कार्य संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य के सतत निगरानी एवं सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर समाहरणालय में एक कंट्रोल रूम तथा एक अन्य कंट्रोल रूम घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में स्थापित किया गया है.
अतिसंवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती : एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न कराने को लेकर अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं कलस्टर में आवश्कतानुसार पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई हैं. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. पुलिस विभाग एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. प्रिवेन्शन एक्शन के तहत 329 लोगों को वारंट निर्गत किया गया, आम्र्स का सत्यापन किया गया है. धारा 107 के तहत 1273 लोगों को नोटिस दिया गया है. पुलिस द्वारा अबतक 669 लीटर अवैध शराब नष्ट कर चुकी है. महुआ 67203 किलोग्राम जप्त किया गया. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1 मामले में कार्रवाई की गई है तथा चुनाव लड़ रहे अबतक तीन प्रत्याशियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
मतदानकर्मियों की संख्या
द्वितीय चरण के चुनाव के लिए मतदान दल ( 10 प्रतिशत अतिरिक्त सहित ) में 713 पीठासीन अधिकारी, 713 मतदान पदाधिकारी – 1, 713 मतदान पदाधिकारी – 2, 713 मतदान पदाधिकारी – 3 की नियुक्ति की गई है. वहीं मतगणना दल (10 प्रतिशत अतिरिक्त सहित ) में 78 मतगणना पर्यवेक्षक, 78 मतगणना सहायक-1, एवं 78 मतगणना सहायक-2 की नियुक्ति की गई है. कुल कलस्टर की संख्या 64 तथा कुल सेक्टर पदाधिकारी की संख्या 64 है. द्वितीय चरण में कुल 774 मतगणना दल के कर्मियों को नियुक्त किया गया है.
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष
0657-2230014,0657-2230015, 0657-2230017,9431592718, 8987510050
घाटशिला अनुमंडल नियंत्रण कक्ष का दूरभाष
06585-291094, 06585-291095
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।