the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर : प्रखंड के 7 जिला परिषद समेत 55 पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य औऱ वार्ड सदस्य के लिये सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया, शुरुआती 2 घंटे में ही 17.38 प्रतिशत मतदान हो चुका था. वही पूर्वाह्न 11:00 बजे तक 34.85% मतदान हुआ है.
सुबह से मतदान केन्दों में उत्साह है और मौसम खुशगवार होने की वजह से लोग आराम से वोट देते नजर आए. निवर्तमान जिप अध्यक्ष बुलुरानी सिंह ने भी अपने हितकु आवास के पास स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. सरजामदा, कीताडीह, बागबेड़ा, हलुदबानी, सुंदरनगर, गदरा गोबिंदपुर, बारिगोरा के मतदान केंद्रों में लोग कतारबद्ध होकर वोट देते नजर आए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<