उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड की 55 पंचायतों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना मंगलवार से आरंभ हो गई, जो चार दिन तक यानि की 3 जून तक चलेगी. मतगणना के लिए चार कक्ष बनाए गए हैं. प्रत्येक कक्ष में टेबुल की संख्या 16 से 18 रखी गई हैं.
पहले दिन 12 पंचायतों की मतगणना
पहले दिन 31 मई मंगलवार को 12 पंचायतों की मतगणना हो रही है. इसमें पश्चिम बागबेड़ा, दक्षिण बागबेड़ा, पश्चिम कीताडीह, उत्तरी बागबेड़ा, पूर्वी बागबेड़ा, पूर्वी कीताडीह, मध्य बागबेड़ा, उत्तर पूर्व बागबेड़ा, दक्षिण सुसनीगडिया, बागबेड़ा कालोनी, उत्तरी कीताडीह एवं उत्तरी सुसनीगडय़िा के पंचायत शामिल हैं. पहले दिन इन पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के अलावा जिला परिषद संख्या आठ का परिणाम पूर्ण रूप से घोषित कर दिया जाएगा.
दूसरे दिन पश्चिमी कालीमाटी क्षेत्र की पंचायतों की होगी मतगणना
दूसरे दिन 1 जून बुधवार को पश्चिम कालीमाटी, दक्षिण कालीमाटी, उत्तरी कालीमाटी, पूर्वी कालीमाटी, उत्तरी सरजामदा, मध्य सरजामदा, दक्षिणी सरजामदा, उत्तर पश्चिम गदरा, उत्तर पूर्वी गदरा, मध्य गदरा, दक्षिण गदरा, मध्य हलुदबनी, पूर्वी हलुदबनी, पश्चिम हलुदबनी, दक्षिणी हलुदबनी, उत्तरी करनडीह का परिणाम घोषित किया जाएगा
तीसरे दिन 2 जून गुरुवार को दक्षिणी करनडीह, पूर्वी घाघीडीह, उत्तरी घाघीडीह, मध्य घाघीडीह, पश्चिमी घाघीडीह, दक्षिणी घाघीडीह, पुड़ीहासा, केरूआडुंगरी, ब्यांगबिल, हितकु, खखड़िपाड़ा एवं छोटागोविंदपुर तीन पंचायतों मैं वोटों की गिनती होगी.
चौथे यानी अंतिम दिन 3 जून शुक्रवार को हुरलुंग, देवघर, पलाशबनी, बड़ाबाकी, लुआबासा, बेलाजुड़ी, दलदली व घोड़ाबांदा तीन पंचायत के परिणाम आएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।