उदित वाणी, जमशेदपुर: चक्रधरपुर में 10 कोर्ट भवन में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतगणना चल रही है. गोइलकेरा प्रखंड में चतुर्थ राउंड तथा सोनुवा प्रखंड अंतर्गत चतुर्थ राउंड, चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत तृतीय राउंड, बंदगांव प्रखंड अंतर्गत चतुर्थ चरण का मतगणना प्रक्रिया जारी है.
अभी तक जारी परिणा:
चक्रधरपुर प्रखंड (23 पंचायत, 282 वार्ड):
पंचायत नलिता से आन्ति सामाड ग्राम पंचायत के मुखिया पद से विजय घोषित
पंचायत होयोहातु से रघु नाथ गुन्दुवा ग्राम पंचायत के मुखिया पद से विजय घोषित
पंचायत भरनिया से सरिता गागराई ग्राम पंचायत के मुखिया पद से विजय घोषित
बहादुर गहराई पंचायत नलिता के वार्ड ना०-11 से ग्राम पंचायत सदस्य के लिए विजय घोषित किया गया
रानी डांगिल पंचायत नलिता से ग्राम पंचायत के सदस्य के लिए विजय घोषित किया गया है
लक्ष्मण गिलुआ को वार्ड ना 12 से ग्राम पंचायत के सदस्य हेतु विजय घोषित किया गया है.
विशाल समाड को पंचायत नलिता के वार्ड नंबर 13 से ग्राम पंचायत सदस्य हेतु के लिए विजय घोषित किया गया
पंचायत केनके वार्ड संख्या- 04 से ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर मारकोंन्डो समड़ विजय घोषित
गोइलकेरा प्रखंड (11 पंचायत, 153 वार्ड):
सारुगाड़ा पंचायत से ग्राम पंचायत के मुखिया पद पर सिकंदर जोको विजय घोषित
लौजो पंचायत के वार्ड नं -10 से विकास कालिन्दी ग्राम पंचायत के सदस्य पद से विजय घोषित
पंचायत केबरा से ग्राम पंचायत के मुखिया पद हेतु रानी कुई विजय घोषित
पंचायत बारा से दशरथ डांगिल ग्राम पंचायत के सदस्य पद से विजय घोषित
सारुगाड़ा पंचायत के मुखिया पद पर सिकंदर जोंको विजय घोषित किए गए हैं।
सोनुआ प्रखंड (11 पंचायत, 153 वार्ड):
लोंजो वार्ड संख्या 10 से ग्राम पंचायत के सदस्य के पद पर विकास कालिन्दी सम्यक रूप से निर्वाचित
वोयकेड़ा पंचायत से मुखिया पद पर सोहन मांझी विजय धोषित किया गया है
लोजो पंचायत के वार्ड संख्या 02 से बेहरा दोग्गी ग्राम पंचायत सदस्य पद पर विजय घोषित
प्रखंड: बंदगांव (13 पंचायत, 174 वार्ड):
जिला परिषद भाग 2 चतुर्थ राउंड मतगणना उपरांत परिणाम
उधर पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा (भाप्रसे), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी (भापुसे) की उपस्थिति में चक्रधरपुर 10 कोर्ट भवन स्थित मतगणना परिसर का अवलोकन किया. इस दौरान उपायुक्त द्वारा मतगणना कक्ष में संचालित कार्यों का जायजा लेते हुए निष्पक्षता पूर्वक मतगणना कार्यों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।