उदित वाणी,जमशेदपुर: हेमकुंड पब्लिक स्कूल में आज एक नई योजना का शुभारंभ किया गया, जिसका नाम है “पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगा भारत”. इस योजना का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करना है. इसे शिक्षाविद् पारस नाथ मिश्रा द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके से पूर्व आरंभ किया गया. इस योजना के तहत बच्चियों को निशुल्क नामांकन और फीस में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
आर्थिक अभाव में शिक्षा की राह को आसान बनाएगी यह योजना
विद्यालय के निदेशक और शिक्षाविद् पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि बहुत सी बच्चियों के लिए आर्थिक स्थिति एक बड़ी रुकावट होती है, जिसके कारण वे अच्छे अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पढ़ाई नहीं कर पातीं. इस योजना के जरिए हेमकुंड पब्लिक स्कूल ने उन्हें निशुल्क नामांकन और फीस में 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की है, जिससे उनके शिक्षा में कोई रुकावट न आए और वे अपनी पूरी क्षमता का विकास कर सकें.
समाज में बेटियों का महत्व और उनके सफल भविष्य की दिशा
पारस नाथ मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि समाज की कल्पना बेटियों के बिना अधूरी है और इसी प्रकार, एक विकसित और समृद्ध भारत का सपना बिना बेटियों की सफलता के पूरा नहीं हो सकता. उनका मानना है कि बेटियों की शिक्षा समाज की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है.
शिक्षा के साथ करियर काउंसलिंग और लीगल एडवाइस की सुविधा
मिश्रा ने आगे कहा कि “पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगा भारत” योजना के तहत हेमकुंड पब्लिक स्कूल में हर माह मुफ्त करियर काउंसलिंग और लीगल एडवाइस भी दी जाएगी. इसका उद्देश्य बच्चियों का आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचने में मदद करना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।