उदित वाणी, जमशेदपुर: “नेचर” एनजीओ ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को सही मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से एक निःशुल्क मेंटरशिप प्रोग्राम “ऑक्सीजन” लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में मिशन ब्लू फाउंडेशन का सहयोग रहा.
शुभारंभ: स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के प्रतिष्ठित अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अमर सिंह, राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के चीफ साइंटिस्ट डॉ. मनीष झा, एलबीएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अशोक अविचल, डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रज्ञा सिंह और दैनिक जागरण के संपादक श्री यू. एन. पाठक उपस्थित रहे.
युवाओं के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता
डॉ. कविता परमार ने नेचर एनजीओ के उद्देश्य और “ऑक्सीजन” कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल शहरी युवाओं बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों तक भी पहुंचेगा.
कार्यक्रम की जानकारी और विशेषज्ञों का योगदान
कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर राजीव झा ने “ऑक्सीजन” प्रोग्राम का रोडमैप प्रस्तुत किया. इसके तहत उद्योगों के विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे. इस हाइब्रिड मोड कार्यक्रम में जुड़े विशेषज्ञों में शामिल थे:
• अनिर्बन मूडी, पीएचडी, आईआईटी दिल्ली
• साहिल साहू, पीएचडी रिसर्चर, इज़राइल
• अपूर्व द्विवेदी, कॉरपोरेट लॉयर
• निशांत गुप्ता, एथिकल हैकर
• शैलेंद्र कुमार, वरिष्ठ आईटी आर्किटेक्ट, लंदन
• डॉ. विनीता परमार, पर्यावरण वैज्ञानिक
प्रेरणादायक संबोधन
प्रोफेसर अमर सिंह ने अनुशासन और बौद्धिक विकास पर जोर दिया. श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य और करियर संबंधी टिप्स दिए. प्रोफेसर अशोक अविचल ने करियर और तकनीकी सामंजस्य पर मार्गदर्शन दिया. डॉ. मनीष झा ने राष्ट्र सेवा के महत्व को रेखांकित किया.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी
शहर के प्रमुख विद्यालयों जैसे एडीएल सनशाइन, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, और केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
समापन और भविष्य की योजनाएं
कार्यक्रम का समापन “ऑक्सीजन” मॉडल के प्रतीकात्मक तिरंगा गुब्बारे को आकाश में छोड़कर किया गया. यह प्रोग्राम प्रत्येक माह दो बार, एक बार शहरी और एक बार ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा. गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर, युवाओं को विशेषज्ञों से जोड़ने की योजना बनाई गई है.
आयोजन की सराहना
अतिथियों ने “नेचर” संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए इसके भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम की सफलता में मंजू सिंह, संजीव कुमार, और अन्य सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।