the_ad id="18180"]
उदित वाणी, चाकुलिया : पुराना बाजार स्थित डाक बंगला सड़क पर ओवर लोड पुआल लदा अनियंत्रित पिकअप वैन का अगला पहिया रेलवे के दीवार पर चढ़ गया. घटना से चालक बाल बाल बच गया. इसकी जानकारी पाकर आसपास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पुआल को खाली कर पिकअप वैन को दिवार से नीचे उतारा गया. जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन संख्या जेएच05डीई-6108 पुआल लादकर कर स्टेशन की ओर जा रहा था. तभी ओवर लोड पुआल पेड की डाली में फंस गया. जिस कारण पिकअप वैन का अगला पहिया उठकर दिवार पर चढ़ गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<