उदित वाणी, जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के एनसीसी इकाई द्वारा “कारगिल विजय दिवस समारोह” का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन प्राचार्या मुदिता चन्द्रा एवं शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
प्रेम एंड ग्रुप्स के कैडेट्स ने ड्रामा एक्ट प्रस्तुत कर भारतीयों में देशभक्ति जगाने का संदेश दिया. कार्यक्रम को प्राचार्या प्रो मुदिता चन्द्रा, पूर्व एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ बीबी भुइंया, एनसीसी अधिकारी डॉ अवध बिहारी पुरान ने संबोधित किया.
इस दौरान अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. मौके पर कविता पाठ में एसडब्ल्यू कैडेट्स खुशी कुमारी, अनुषा कुमारी, सोनिया कुमारी व एसडी कैडेट रितेश कुमार, मार्बल पेंटिंग में कैडेट अनुपमा, पूजा, सुखमती सिंह एवं छात्र प्रभज्योत सिंह ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम के आयोजन में धीरज प्रसाद, संदीप कुमार टाडी, कुणाल चौसा मुखी के टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग किया. कार्यक्रम का संचालन अंजली कुमारी और रोहित कुमार ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।