उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को साइक्लोथान का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं के साथ ही एनसीसी कैडेट के द्वारा भाग लिया गया. कार्यक्रम का शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा झंडा दिखाकर किया गया.
इसके बाद छात्र छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय के परिसर होते हुए गोपाल मैदान पहुंचे जहां से वापस महाविद्यालय में आकर समाप्त हो गया. इस दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा भारत माता की जय,वंदे मातरम आदि का नारा लगाया जा रहा था.
कार्यक्रम के समाप्ति पर प्राचार्य डा अमर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि कई लोगो की बलिदान के बाद यह आजाद देश हमे मिला.
इसको लेकर हमे अपने शहीदों का इतिहास जानना काफी आवश्यक है. इस अवसर पर डा मुस्ताक अहमद,डा कृष्णा प्रसाद,डा अंतरा कुमारी, डा दुर्गा तामसोय,डा संजीव कुमार सिंह,डा बी के सिंह,डा भूषण कुमार सिंह,डा स्वाती सोरेन,स्वरूप मिश्रा, इंटर शिक्षक राजीव दूबे,बीएड शिक्षक डा फलोरेंस बैक,गणेश चंद्र महतो,इरशाद खान,प्रशांत कुमार, चंदन कुमार,संजय यादव,आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।