उदित वाणी कांड्रा: 21 नवंबर से 24 नवंबर तक समुदाय स्तरीय हितग्राहियों चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल डॉल्फिन में अयोजित की गई है जिसका शुभारंभ सहायक अभियंता अनुप हांसदा के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया और अपने उद्घाटन संबोधन में सभी प्रतिभागी को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे जानकारी प्रदान किया। जिसके पश्चात प्रशिक्षक द्वारा सभी प्रतिभागियों का परिचय खेल के माध्यम से किया गया, प्रशिक्षण पूर्व मूल्यांकन प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रतिभागीयो का अपेक्षाए ,आदर्श ग्राम की कहानी, स्वच्छ जल एवम स्वच्छता के महत्व,जल जीवन मिशन का परिचय,योजना बनाने में सभी हितधारकों के अवसर,भूमिकाए और जिम्मेदारियां कार्यान्वयन,जल गुणवत्ता निगरानी और रखवाली विषयो पर चर्चा प्रतिभागियों से किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर निर्माण हो रहे जलापूर्ति योजनाओं को कैसे दीर्घायु किया जा सके साथ ही इसके संचालन में सभी ग्रामीणों की सहभागिता कैसे सुनिश्चित की जाय है। जिसमे प्रशिक्षक महेश कुमार अग्रवाल,अनिल कुमार सिंह,चैताली मंडल, मुकेश कुमार, रतनेश सिंह, आईसीई कोडिनेटर श्याम प्रमाणिक, एमआईएस कोडिनेटर अनुज श्रीवास्तव, मुखिया, जलसहिया, आईएसए सदस्य उपस्थित थे !
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।