स्कैनिंग मशीन खराब देख तुरंत ठीक कराने का दिया निर्देश
उदित वाणी , जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन पर दक्षिण पूर्व रेलवे के आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कसार शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे. रेल आईजी सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचे थे.
उन्होंने अपनी टीम के साथ टाटानगर स्टेशन में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने स्टेशन के इंट्री गेट पर सुरक्षा के लिए लगाई गई स्कैनिंग मशीन को बंद पाया. मशीन बंद देखकर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों की क्लास लगाई और तत्काल मशीन को ठीक कराने को कहा.
इसके अलावा इंट्री गेट से ही यात्रियों को बाहर निकलता देखा. उन्होंने तत्काल इंट्री गेट से यात्रियों को बाहर निकलने से रोकने का आदेश दिया. उन्होंने स्टेशन परिसर पर लगभग 45 मिनट तक निरीक्षण किया.
आरपीएफ प्रभारी समेत अन्य को किया जायेगा सम्मानित
रेल आईजी ने बीते दिनों टाटानगर आरपीएफ द्वारा नशाखुरानी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किए जाने पर आरपीएफ टीम की सराहना करते हुए हौसला बढ़ाया.
उन्होंने कहा कि इस काम के लिए आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी और पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।