उदित वाणी, रांची: झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश व पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया. राज्यपाल सह विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस द्वारा राजभवन में प्रक्रिया का शुभारम्भ करते हुए कार्यक्रम विवरणिका व अध्ययन सामग्री का भी अनावरण किया गया. विश्वविद्यालय में नई शैक्षणिक तकनीक का उपयोग करते हुए दूरस्थ व सतत शिक्षा के साथ अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित रहेगा.
शैक्षणिक कार्यक्रमों में यूजीसी, एआईसीटीई, एनसीटीई, एनसीआई, बीसीआई, डीईबी व एमसीआई जैसे सांविधिक निकायों द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों व विनियमों का सख्ती से पालन किया जायेगा.
इस अवसर पर राज्यपाल ने उम्मीद जताया कि राज्य के इस खुला विश्वविद्यालय में अधिक से अधिक लोग उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. दूरदराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कामकाजी लोग भी इसमें नामांकन लेकर पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के माध्यम से राज्य में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में भी वृद्धि होगी. विश्वविद्यालय के कुलपति डा टी एन साहू ने कहा कि चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन भरा जा सकता है. कुलसचिव डा घनश्याम सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय आम आदमी के लिए सस्ती कीमत पर उच्च शिक्षा उपलब्ध कराया जायेगा.
विश्वविद्यालय का दृष्टिकोण शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण के माध्यम से राज्य के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाना है. रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए कौशल आधारित व्यवसायिक ऐड ऑन पाठ्यक्रमों पर जोर दिया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।